पाकिस्तान के पास भी हार्दिक पांड्या जैसा प्लेयर है लेकिन उसे वो खिला नहीं रहे, भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistani Cricket Team) पर लगातार काफी सवाल उठ रहे हैं। टीम सेलेक्शन से लेकर कप्तानी तक हर एक चीज को लेकर टीम की आलोचना हो रही हैं। वहीं पाकिस्तान टीम को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा प्लेयर है लेकिन वो उसका सही तरह से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

मोहम्मद वसीम जूनियर को भारत के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें खिलाया गया। इस दौरान उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी के दौरान भी 12 रन बनाए।

गावस्कर ने मोहम्मद वसीम जूनियर की तुलना हार्दिक पांड्या से की

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद वसीम जूनियर को भारत के खिलाफ नहीं खिलाकर पाकिस्तान ने बड़ी गलती की। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर सेटल नहीं है। टी20 मैचों में उन्होंने पहले फखर जमान को नंबर 3 या नंबर 4 पर खिलाया। अब वो केवल टीम का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलते हैं। शान मसूद भी हैं, हालांकि वो रन बना रहे हैं। मुझे लगता है कि उनकी सेलेक्शन सही नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया के कंडीशंस के लिए अगर उनके पास ऐसा गेंदबाज होता जो सीम करा सके जैसा मोहम्मद वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले और उनके पास टैलेंट है। पकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा प्लेयर है। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर सकते हैं लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें नहीं खिलाया गया। आपको ऐसा प्लेयर चाहिए जो 3-4 ओवर गेंदबाजी के अलावा 30-40 रन भी बना सके।

Quick Links