भारतीय टीम ने अब बैटिंग में इंग्लैंड वाली पॉलिसी अपना ली है, पाकिस्तान के पूर्व कोच की प्रतिक्रिया

India v Namibia - ICC Men
भारतीय टीम अब अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलती है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम का एप्रोच बिल्कुल चेंज हो गया है। अब उन्होंने इंग्लैंड जैसी रणनीति अपना ली है और वो शुरू से ही अटैक करके खेलते हैं।

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। हालांकि मेलबर्न में भारी बारिश हो रही है और इसी वजह से इस मैच के रद्द होने के भी आसार हैं। हालांकि फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश रुके और वो मुकाबले का लुत्फ उठा सकें।

भारतीय टीम अब शुरू से ही अटैक करके खेलती है - मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक से भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया। उन्होंने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

पिछले वर्ल्ड कप के बाद भारत ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया। पहले उनकी स्ट्रैटजी पाकिस्तान जैसी थी कि विकेट बचाकर रखनी है। पाकिस्तान ऐसे ही पिछले दो सालों से खेल रहा है। भारत भी पहले ऐसे ही खेलता था लेकिन अब उन्होंने अपने इस एप्रोच को चेंज किया है। अब वो इंग्लैंड वाली पॉलिसी लेकर आए हैं कि हर एक गेंद को मारना है। पावरप्ले में टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपने आपको उसी हिसाब से चेंज किया है। यहां तक कि विराट कोहली भी पहले टाइम लेते थे लेकिन अब वो भी आकर अटैक करते हैं। उनकी एक टीम स्ट्रैटजी है कि ऐसे ही खेलना है और 200 से ज्यादा रन बनाने हैं। सूर्यकुमार यादव की वजह से उनकी बैटिंग काफी ज्यादा मजबूत हो गई है। जितने शॉट्स सूर्यकुमार यादव के पास हैं उतने किसी के पास नहीं हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment