T20 World Cup 2022 के लिए रीजनल क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं और अफ्रीका सब डिवीज़न से यूगांडा ने ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल कर नवंबर में होने वाले रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 17 से 20 नवंबर तक होने वाले चार टीमों के अफ्रीका रीजनल फाइनल टूर्नामेंट में केन्या और नाइजीरिया की टीम ने बेहतर रैंकिंग की वजह से पहले ही जगह बना ली है। बची हुई एक टीम का फैसला 2 से 7 नवंबर तक होने वाले क्वालीफ़ायर ग्रुप बी से होगा। रीजनल फाइनल की चार टीमों में से टॉप पर रहने वाली टीम अगले साल होने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
16 से 22 अक्टूबर तक रवांडा में खेले गए 7 टीमों वाले क्वालीफ़ायर ग्रुप ए में युगांडा ने 6 में से 6 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। घाना ने 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। मलावी ने 6 में चार मैच जीतकर तीसरा और मेजबान रवांडा ने 6 में तीन मैच जीतकर चौथा स्थान हासिल किया। सेशेल्स की टीम ने 2 जीत के साथ पांचवां और स्वाज़ीलैंड ने एक जीत के साथ छठा स्थान हासिल किया। लेसोथो की टीम 6 में से एक भी मैच नहीं जीत पाई और आखिरी स्थान पर रहे।
रवांडा के ऑर्चिड टुईसेंगे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 199 रन बनाये, वहीं यूगांडा के दिनेश नाकरानी ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए। ऑर्चिड टुईसेंगे ने सेशेल्स के खिलाफ टूर्नामेंट का एकमात्र शतक भी लगाया। दूसरी तरफ दिनेश नाकरानी ने लेसोथो के खिलाफ एक पारी में 7 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत के दीपक चाहर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा दिनेश ने सेशेल्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। घाना के कोफी बागाबेना ने भी सेशेल्स के खिलाफ हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया था।
लेसोथो, सेशेल्स और स्वाज़ीलैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अब टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 83 हो गई है।