2022 टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में यूएसए और कनाडा का जबरदस्त प्रदर्शन, प्रमुख टूर्नामेंट में खेलेंगे 

T20 World Cup 2022 Americas Qualifier - विजेता यूएसए की टीम
T20 World Cup 2022 Americas Qualifier - विजेता यूएसए की टीम

T20 World Cup 2022 के लिए रीजनल क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं और अमेरिका रीजन से यूएसए और कनाडा ने 2022 में होने वाले ग्लोबल क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 7 से 14 नवंबर तक एंटिगा और बारबुडा में खेले गए 7 टीमों के टूर्नामेंट में यूएसए ने 6 में से 6 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया, वहीं कनाडा ने 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।

बरमूडा ने 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरा, अर्जेंटीना ने 6 में से 2 मैच जीतकर चौथा, बहामास ने 6 में से 2 मैच जीतकर पांचवां, पनामा ने 6 में 1 मैच जीतकर छठा और बेलीज़ ने 6 में से 1 मैच जीतकर आखिरी स्थान हासिल किया।

यूएसए ने बेलीज़ को 10 विकेट, पनामा को 9 विकेट, बरमूडा को 23 रन, अर्जेंटीना को 8 विकेट, बहामास को 10 विकेट और कनाडा को मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में हराया। कनाडा ने बहामास को 122 रन, बेलीज़ को 145 रन, बरमूडा को 46 रन, अर्जेंटीना को 9 विकेट और पनामा को रिकॉर्ड 208 रन (टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों से हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत) से हराया।

बरमूडा ने बहामास को 140 रन, पनामा को 86 रन, बेलीज़ को 7 विकेट और अर्जेंटीना को 3 विकेट से हराया। अर्जेंटीना ने बेलीज़ को 59 रन और पनामा को 45 रन से हराया। बहामास ने अर्जेंटीना को 12 रन और बेलीज़ को 11 रन से हराया। पनामा ने बहामास को 26 रन और बेलीज़ ने पनामा को 12 रन से हराया।

कनाडा के रयान पठान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 312 रन बनाये, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अर्जेंटीना के हरनन फेनेल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए, जिसमें पनामा के खिलाफ पारी में 6 विकेट और हैट्रिक भी शामिल है। कनाडा के डिल्लन हेलिगर ने अर्जेंटीना के खिलाफ पारी में 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया।

2022 में दो हिस्सों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों (ओमान, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और पापुआ न्यू गिनी) के अलावा नेपाल, यूएई, सिंगापुर और ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग के कारण क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा एशिया रीजन से हांगकांग और बहरीन, ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजन से फिलीपींस ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं अमेरिका से यूएसए और कनाडा एवं यूरोप से जर्सी और जर्मनी ने क्वालीफाई किया। अब अफ्रीका से एक टीम टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant