भारतीय टीम को एक बार फिर से आईसीसी इवेंट्स में निराशा का सामना करना पड़ा है और टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो चुकी है। पिछले साल ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद, इस साल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन आगे बढ़ने में कामयाब नहीं रहे। टीम की हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं और मांग की जा रही है कि इन अनुभवी दिग्गजों को अब छोटे प्रारूप को अलविदा कह देना चाहिए। वहीं टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अभी सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा करने को जल्दबाजी बताया है।
बता दें कि आज टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। टॉस हारकर भारत ने हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) की पारियों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड का अलग ही खेल नजर आये। एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) ने इंग्लिश टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया और महज 16 ओवर में 170 रन बनाते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। अब फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में कहना जल्दबाजी - राहुल द्रविड़
भारत की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ से सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। हमारे पास अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी समय है।
टीम के हेड कोच ने भले ही कुछ भी कहने से इंकार किया हो लेकिन एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के निराशाजनक ने जरूर कुछ खिलाड़ियों के सवालों के घेरे में ला दिया है। देखना होगा कि आने वाले समय में टीम मैनेजमेंट की क्या सोच होने वाली है।