जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की धुआंधार पारी से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जिस तरह की पारी खेली वो काबिलेतारीफ है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक इतने बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ लगातार रन बनाना आसान नहीं है लेकिन सूर्यकुमार यादव बार-बार ऐसा कर रहे हैं। इसी वजह से वो टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं।
सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट खेले जिससे हर कोई हैरान रह गया।
सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं।
सूर्यकुमार यादव अपने प्रोसेस को लेकर काफी क्लियर हैं - राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा 'सूर्यकुमार यादव ने बेहद कमाल की पारी खेली। इसी वजह से वो दुनिया के नंबर एक टी20 प्लेयर हैं। क्योंकि वो उस फॉर्मेट में इतनी बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं जिसमें ऐसा करना आसान नहीं होता है। जिस तरह से वो खेल रहे हैं वो काफी जबरदस्त है। मेरे हिसाब से अपने प्रोसेस को लेकर वो काफी क्लियर हैं। उन्हें पता है कि कब क्या करना है। वो काफी कड़ी मेहनत करते हैं। नेट्स में वो काफी प्रैक्टिस करते हैं और अपने गेम और फिटनेस के बारे में काफी सोचते हैं।'