राहुल द्रविड़ को कोचिंग से हटाओ, T20 World Cup में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान से आया बयान

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गई है और इसके बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। उन्हें कोचिंग पद से हटाने की मांग हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि सफेद गेंद की क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच पद से हटा देना चाहिए। कनेरिया के मुताबिक वनडे और टी20 में जिस तरह के इंटेंट की जरूरत होती है वो राहुल द्रविड़ के पास नहीं है। इसी वजह से उन्हें केवल टेस्ट मैचों में ही कोचिंग करनी चाहिए।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और काफी धीमी शुरूआत की। टीम इंडिया को पावरप्ले में संघर्ष करते हुए देखा गया। ना तो रन बने और ना ही विकेट भारतीय टीम बचा पाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना किया। वहीं केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। यही वजह रही कि 10 ओवरों तक भारतीय टीम लगभग साढ़े छह के रन रेट से रन बनाती रही।

टीम इंडिया का एप्रोच इस सेमीफाइनल मुकाबले में काफी खराब रहा। हर कोई टीम के रवैये पर सवाल उठा रहा है। वहीं दानिश कनेरिया ने कहा है कि राहुल द्रविड़ का इंटेंट टी20 और वनडे के लायक नहीं है।

राहुल द्रविड़ का एप्रोच टी20 के लिहाज से सही नहीं है - दानिश कनेरिया

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'राहुल द्रविड़ अपने जमाने के एक बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर थे। खासकर टेस्ट क्रिकेट के वो बेहतरीन बल्लेबाज थे। इसी वजह से उन्हें इंडिया की टेस्ट टीम का ही केवल कोच होना चाहिए। वनडे और टी20 के लिए वो फिट नहीं हैं। उनके अंदर कोई भी आक्रामकता नहीं दिखती है। अगर खुद उनके पास वो आक्रामकता नहीं होगी तो फिर प्लेयर्स के अंदर कैसे आएगी। उन्होंने अपने करियर में काफी शांत क्रिकेट खेला है। लेकिन ये टी20 क्रिकेट है और आपको अलग एप्रोच की जरूरत होती है।'

Quick Links