रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया में बताई सबसे बड़ी कमी, टी20 वर्ल्ड कप में हो सकता है नुकसान

3rd T20 International: India v South Africa
3rd T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वर्तमान टीम की एक सबसे बडी कमजोरी का जिक्र किया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत की टी20 टीम इस वक्त काफी जबरदस्त है लेकिन इसमें एक बहुत बड़ी कमी भी है जिसके ऊपर काम करने की जरूरत है। रवि शास्त्री के मुताबिक टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग को बेहतर करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए दूसरी टीमों का उदाहरण दिया जिनकी फील्डिंग काफी जबरदस्त है।

रवि शास्त्री ने टीम की काफी तारीफ की और कहा कि वो सिस्टम का लंबे समय से हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा,

पिछले छह-सात साल से मैं सिस्टम का हिस्सा रहा हूं। पहले एक कोच के तौर पर और अब बाहर से मैं देख रहा हूं और मेरे हिसाब से ये भारत की अब तक की बेस्ट टी20 टीम है। सूर्यकुमार यादव चार, हार्दिक पांड्या पांच और ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के छठे नंबर पर खेलने से काफी फर्क पैदा हो जा रहा है। इससे टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका मिलता है।

भारतीय टीम को फील्डिंग पर देना होगा ध्यान - रवि शास्त्री

हालांकि रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के फील्डिंग को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,

एक ऐसा विभाग है जिसमें टीम को शुरू से ही ध्यान देने की जरूरत है और वो है फील्डिंग। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और अपना ए गेम फील्डिंग में दिखाना होगा। फील्डिंग के दौरान आप जो 15-20 रन बचाते हैं उससे मैच पर काफी असर पड़ जाता है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें काफी जबरदस्त फील्डिंग करती हैं। श्रीलंका ने एशिया कप में बेहतरीन फील्डिंग की थी। फील्डिंग के दम पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ा मुकाबला जीत लिया था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

Quick Links