रवि शास्त्री ने बताया कौन सी चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, प्रमुख टीम को नहीं किया शामिल

Australia v England - T20I Series: Game 2
Australia v England - T20I Series: Game 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। रवि शास्त्री ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें जगह बना सकती हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारत कुछ अभ्यास मैच भी खेलेगा। टीम की कोशिश है कि वर्ल्ड कप में वो अपनी श्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें। भारत अभी 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। जल्द ही मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, जहां इनमें से किसी एक को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में स्पष्ट हो जायेगा कि कौन सा गेंदबाज बुमराह की जगह लेने वाला है।

रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी काफी बेहतरीन दिखाई दे रही हैं। हालांकि रवि शास्त्री ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो अंतिम-4 में जाएंगी। उन्होंने मुंबई में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान कहा कि इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। उन्होंने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को इस लिस्ट से बाहर रखा है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और वॉर्म-अप मैचों के जरिए वहां पर तैयारियों में लगी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज हो रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं पाकिस्तान ने भी हाल ही में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किए हैं और वो भी फॉर्म में हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment