भारतीय टीम को अब शायद पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में नहीं खिलाया

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी मैच नहीं खिलाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को अब शायद पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने युजवेंद्र चहल को क्यों एक भी मैच में नहीं खिलाया।

युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्हें इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला। सबका यही मानना था कि चहल को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि लेग स्पिनर यहां पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अश्विन और अक्षर पटेल को ही खिलाया गया। हालांकि ये दोनों ही स्पिनर प्रभाव नहीं डाल पाए और टीम इंडिया बुरी तरह हार गई।

कई सारे पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि युजवेंद्र चहल को खिलाना चाहिए था। इसकी वजह ये थी कि ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री लंबी थी और वहां पर चहल को काफी फायदा मिल सकता था। शादाब खान, आदिल रशीद और वनिंदू हसरंगा ने काफी सफलता ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हासिल की थी। जबकि भारतीय टीम ने अपने दोनों फिंगर स्पिनर पर ही भरोसा जताया।

युजवेंद्र चहल को कम से कम दो मैचों में मौका मिलना चाहिए था - रॉबिन उथप्पा

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब सबकुछ खत्म हो गया है तो हम ये कह सकते हैं कि ये होना चाहिए था और ये बेहतर हो सकता था। इसी वजह से मेरा मानना है कि आपको लक की जरूरत होती है और खासकर बड़े टूर्नामेंट्स में इसकी अहमियत बढ़ जाती है। इस तरह के फैसलों का काफी बड़ा रोल होता है। भारतीय टीम को अब शायद पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच चहल को नहीं खिलाया। कम से कम उन्हें दो मैचों में जरूर मौका मिलना चाहिए था और ये देखना चाहिए था कि वो इन कंडीशंस में क्या कर सकते हैं।

Quick Links