अब समय आ गया है कि राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को टी20 टीम में मौका मिले, रॉबिन उथप्पा ने दी सलाह

भारतीय टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं
भारतीय टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टीम में नए प्लेयर्स को आजमाना चाहिए। उथप्पा के मुताबिक संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को टी20 में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

Ad

रॉबिन उथप्पा के मुताबिक टीम को मजबूत बनाने के लिए मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने होंगे। टॉप ऑर्डर में किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करके ऋषभ पंत को खिलाना चाहिए। इसके अलावा दीपक हूडा को भी लगातार मौका मिलना चाहिए।

युवा खिलाड़ियों को मिले टी20 टीम में मौका - रॉबिन उथप्पा

उथप्पा ने कहा कि टी20 टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा होने चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में उन्होंने कहा,

दीपक हूडा को लंबे समय तक मौका मिलना चाहिए। टॉप ऑर्डर में आप ऋषभ पंत को खिला सकते हैं लेकिन उनके लिए किसको ड्रॉप किया जाएगा। ये एक मुश्किल फैसला है लेकिन इसे लेना ही होगा। जरूरी है कि कई सारे युवा प्लेयर्स को टीम में मौका मिले। हमें फिनिशर्स पर फोकस करना चाहिए, खासकर जो खिलाड़ी उस रोल के लिए हैं। दिनेश कार्तिक अब शायद प्लान का हिस्सा ना हों। कार्तिक और अश्विन जैसे खिलाड़ी आगामी टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि अब टीम इनसे आगे के बारे में सोच रही है। आप राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को टीम में देखना चाहते हैं।

इससे पहले वीरेंदर सहवाग ने भी पूरी तरह से नई टी20 टीम बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप में वो बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते हैं। वीरेंदर सहवाग का इशारा साफतौर पर यहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों से है। सहवाग के मुताबिक अगले टी20 वर्ल्ड कप में केवल नए प्लेयर्स को ही मौका देना चाहिए जैसा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications