भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वो बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे थे और इससे भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। उनके मुताबिक रोहित को अच्छा खेलना ही होगा क्योंकि वो जब रन बनाते हैं तो फिर पूरी टीम के लिए काम आसान कर देते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ जब रन चेज के लिए भारतीय टीम उतरी तो रोहित शर्मा बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। उन्होंने सात गेंद पर चार रन बनाए और चौथे ओवर में जाकर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई जहां पर वो कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा की बैटिंग देखकर लगा कि वो अपनी पूरी लय में नहीं हैं।
रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय है - सुनील गावस्कर
रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर ने चिंता जाहिर की है। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
सिर्फ एक ही चिंता का विषय है कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अपनी क्षमता के हिसाब से रन बनाकर नहीं आए हैं। मेरे हिसाब से जब वो खेलते हैं तो फिर बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर देते हैं। जब आप टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं तो फिर आने वाले खिलाड़ियों को आते ही बड़े शॉ्टस नहीं खेलने होते हैं। वो आकर अपना टाइम ले सकते हैं। अगर आप 40 रन पर एक विकेट गंवाए तब भी ये अच्छी शुरूआत है लेकिन 31 रन पर चार विकेट गंवाना सही नहीं है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने सिर्फ 31 रनों तक ही चार विकेट गंवा दिए। हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी की वजह से भारत ने मुकाबला जीत लिया था।