T20 World Cup 2022 : मोहम्मद शमी की रिकवरी को लेकर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, भारतीय टीम से जुड़ने को लेकर दिया अपडेट 

मोहम्मद शमी को रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली है
मोहम्मद शमी को रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली है

शुक्रवार को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। उन्हें जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है, जो पीठ की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड से कप कुछ दिनों पहले ही बाहर हुए हैं। शमी को हाल ही में कोविड-19 हुआ था लेकिन अब वह पूरी तरह से उबर चुके हैं और उनकी रिकवरी को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अहम जानकारी दी है। रोहित ने कहा कि टीम मैनेजमेंट शमी की रिकवरी से खुश है और और वे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैचों के दौरान उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

मोहम्मद शमी ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 मुकाबला भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है और उन्हें चुने जाने की उम्मीद भी काफी कम थी। चयनकर्ताओं ने सभी को हैरान करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में शमी को जगह दी और साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना था। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज कोविड-19 का शिकार होने के कारण दोनों ही सीरीज में नहीं खेल पाया था लेकिन बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने से वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम में शामिल होने का मौका मिल गया।

भारतीय टीम का 17 अक्टूबर को होने वाले वार्म-अप मुकाबले से पहले रविवार को एक ट्रेनिंग सत्र है, जिसमें मोहम्मद शमी भी हिस्सा लेंगे।

रोहित शर्मा ने दिया मोहम्मद शमी की रिकवरी पर अपडेट

वर्ल्ड कप के शुरू होने से पूर्व मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा,

हम कल (रविवार) अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। वह रविवार को टीम के साथ अभ्यास करेंगे। हमने शमी के बारे में जो कुछ भी सुना है, वह काफी सकारात्मक रहे हैं। कोविड के बाद उनकी रिकवरी अच्छी रही है। उन्होंने 3-4 उच्च तीव्रता वाले गेंदबाजी सत्र किए हैं। शमी के संबंध में सब कुछ अच्छा लग रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar