भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को डगआउट में इमोशनल होते हुए सबने देखा था। किस तरह उनकी आंखों से आंसू आ गए थे और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनका हौंसला बढ़ाया था। अब खबरें ये भी आ रही हैं कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भी काफी भावुक हो गए थे।
इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और चौके-छक्कों की बरसात हुई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की ये एक बड़ी हार थी। वहीं खुद रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस भी इस टी20 वर्ल्ड कप में बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
रोहित शर्मा हार के बाद हुए इमोशनल
यही वजह है कि हार के बाद वो काफी इमोशनल हो गए। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में भी कप्तान रोहित शर्मा रोने लगे थे और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें किसी तरह संभाला। इसके बाद उन्होंने टीम को संबोधित किया। रोहित शर्मा ने अपनी स्पीच में कहा कि टीम ने पिछले तीन हफ्तों में अच्छा खेल दिखाया है। टीम के कुछ सदस्यों के मुताबिक रोहित शर्मा को इससे पहले इतना इमोशनल होते हुए कभी नहीं देखा गया था।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन एक बार नॉकआउट में आकर टीम बिखर गई।