भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उनकी फिटनेस को लेकर आशंकाएं बढ़ गई थीं। उनकी इंजरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे और टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उन्हें थ्रो डाउन करा रहे थे। इसी दौरान उनकी एक गेंद रोहित शर्मा के हाथ में लग गई जिसके बाद वो अपना हाथ पकड़ कर वहीं बैठ गए और उस पर बर्फ से सिंकाई करनी पड़ी। गेंद लगने के बाद टीम के फिजियो तुरंत मैदान में आए और उन्होंने रोहित शर्मा का चेकअप किया। रोहित शर्मा ने इसके बाद दोबारा खेलने की कोशिश की लेकिन आधे सेशन से ही वो वापस चले गए।
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह फिट करार दिए गए
हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे और फिटनेस को लेकर कोई संदेह नहीं है। रोहित शर्मा दोबारा मैदान में बल्लेबाजी के लिए आए और जमकर अपने शॉट्स खेले। अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए फिट करार दिया गया है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अब नॉकआउट मुकाबलों में वो अपने रनों के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।