टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरना है। दोनों हे टीमें संतुलित दिख रही हैं। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड में सीरीज जीतने से आत्मविश्वास मिलने की बात कही है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच को लेकर अहम बयान दिया।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम टी20 क्रिकेट के स्वरूप को जानते हैं लेकिन इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना एक चुनौती है और हमने इससे पार पा लिया और इससे (सेमीफाइनल में) हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि यह हमारे लिए वह करने का अवसर है जो हम चाहते थे। हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम जो कर रहे हैं उस पर टिके रहने की जरूरत है। अब तक हम जो कर रहे हैं उस पर भरोसा करें। यह बल्ले और गेंद के बीच की प्रतियोगिता है।
उन्होंने यह भी कहा कि नॉकआउट मुकाबले महत्वपूर्ण हैं। उस नॉकआउट गेम में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है लेकिन यह आपको किसी एक विशेष मैच में परिभाषित नहीं करता है। इसका एहसास होना बेहद जरूरी है। खिलाड़ियों के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि हम खेलें और खुद पर गर्व करें कि हम कहां से आए हैं। कल हमें परिणाम हासिल करने के लिए अच्छा खेलना होगा। अगर आप नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है। नॉकआउट में एक खराब मुकाबला आपको सही मायने में परिभाषित नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी ऊपर है। हालांकि इंग्लिश टीम में कुछ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं जिनको हल्के में नहीं लिया जा सकता। सेमीफाइनल मैच का दबाव दोनों टीमों के ऊपर रहने वाला है। अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी।