रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

1st T20 International: India v South Africa
भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है

भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को कहा कि भारत के पास अपने चोटिल सितारों की कमी को पूरा करने के लिए बेंच स्ट्रेंथ है। मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में रविवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि चोट लगना खेल का हिस्सा है। अगर हम इतने मैच खेलेंगे तो चोट लगेगी, इसलिए पिछले एक साल से हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमें बेंच स्ट्रेंथ बनाना है। हमारा ध्यान बैकअप तैयार करने और उन्हें मौका देने पर है। विश्व कप में हमारे साथ आए गेंदबाजों ने काफी मैच खेले हैं।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा प्रभवित दिख रहा है। हालांकि अंतिम समय में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करते हुए संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। शमी पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेले हैं। वह कोरोना से ठीक होकर वापस आए हैं। टीम में उनको अनुभव के आधार पर शामिल किया गया है। शमी को टीम में शामिल करने की मांग भी की जा रही थी।

भारतीय टीम के अभियान का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हुए मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भी मुकाबला हुआ था। वहां एक-एक मैच में दोनों को जीत दर्ज करने का मौका मिला था।

भारतीय टीम ने काफी समय से आईसीसी का कोई इवेंट नहीं जीता है। पिछली बार 2013 में टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब तक कोई आईसीसी इवेंट टीम नहीं नहीं जीत पाई है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment