रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे अपने लिए एक सम्मान की बात बताया है। रोहित शर्मा के मुताबिक ये उनके लिए काफी गर्व की बात है कि इतने बड़े स्टेज पर उन्हें कप्तानी का मौका मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए आए तो उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने टॉस के वक्त कहा,
ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। भारतीय कप्तान के तौर पर ये मेरा पहला आईसीसी टूर्नामेंट है और मैं इसे पूरी तरह से इंज्वॉय करना चाहूंगा।
इन प्रैक्टिस मैचों में हम कई चीजें ट्राई करेंगे - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले इन प्रैक्टिस मैचों की काफी अहमियत बताई। उन्होंने आगे कहा,
हम यहां पर काफी पहले आ गए थे और पर्थ में हमारा कैंप लगा था। इन दो मैचों में खेलकर हम लय में आने की कोशिश करेंगे। इन दो प्रैक्टिस मैचों के दौरान हम कुछ चीजों को ट्राई करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अपनी पूरी लय में नहीं दिखे। वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा चार ओवरों तक अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल ने इसी दौरान 40 से ज्यादा रन बना दिए। रोहित शर्मा ने पहले चार ओवर में केवल दो गेंद खेली और तब तक वो अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जाकर उन्होंने अपना खाता खोला। उन्होंने 14 गेंद पर 15 रन बनाए और इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।