एशिया कप (Asia Cup) को लेकर इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बोर्ड्स में काफी तनातनी चल रही है। जबसे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा तबसे पीसीबी भड़का हुआ है। वहीं जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से साफ इंकार कर दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि अभी उनका ध्यान पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप पर है और बाद में क्या होगा इस पर वो ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की आलोचना की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता छोड़ देंगे। पीसीबी ने ये भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होगी। पीसीबी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बायकॉट करने की भी धमकी दी है।
रोहित शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देने से किया इंकार
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी होने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एशिया कप को लेकर छिड़े विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई बयान देने से इंकार कर दिया।
रोहित शर्मा ने कहा 'मेरा यही कहना है कि पहले वर्ल्ड कप पर फोकस कीजिए, क्योंकि ये हमारे लिए काफी अहम है। हम इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि बाद में क्या होगा। उस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। उसको लेकर बीसीसीआई फैसला लेगी। हम केवल कल वाले मैच पर फोकस कर रहे हैं।'