भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम काफी कड़ी चुनौती पेश करेगी क्योंकि इस टी20 वर्ल्ड कप में वो काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक इंग्लैंड को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
दरअसल भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही। इसी वजह से उनका सामना अब सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही थी। इंग्लैंड टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, सैम करन और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
हमें जल्द से जल्द परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होगा - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेने की बात कही है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमारे लिए सबसे जरूरी ये है कि कंडीशंस के हिसाब से खुद को जितना जल्दी हो सके ढाल लें। हमने यहां पर हाल ही में मुकाबला खेला था लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी कड़ी चुनौती पेश करेगी। वे काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ही टीमें एक दूसरे से कड़ा मुकाबला करेंगी और ये एक बेहतरीन कॉन्टेस्ट होगा। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कैसे हम यहां तक पहुंचे हैं और उसी तरह से हमें खेलने की जरूरत है। हर एक खिलाड़ी को अपना रोल समझना होगा। ये काफी हाई-प्रेशर वाला गेम होगा। हमें अच्छा खेलने की जरूरत है। अगर हम यहां पर अच्छा खेलते हैं तो फिर आगे भी एक बड़ा मुकाबला रहेगा। आपको तुरंत एडजस्ट करना होगा और उसी हिसाब से प्लानिंग करनी होगी।
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में आकर हारती रही है। इस बार देखना होगा कि टीम इंडिया क्या इस तिलिस्म को तोड़ पाती है या नहीं।