भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम के लिए काफी जरूरी बताया है और कहा है कि वो टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी तरह से रन बनाएंगे।
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस वक्त वो जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने काफी रन बनाए हैं। यही वजह है कि हर कोई टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें काफी अहम मान रहा है। सूर्यकुमार यादव का मिडिल ऑर्डर में रन बनाना बेहद जरूरी है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं और इसीलिए मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के रन बनाने से टीम काफी मजबूत स्थिति में आ जाती है।
सूर्यकुमार यादव इस वक्त काफी अच्छे कॉन्फिडेंस में हैं - रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव की रोहित शर्मा ने काफी तारीफ की। उन्होंने टूर्नामेंट के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा 'सूर्यकुमार यादव काफी अच्छे फॉर्म में हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो उसी तरह से खेलते रहें जैसा खेल रहे हैं। उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी शानदार है। वो बिना डरे खेलते हैं और अपने स्किल को काफी अच्छी तरह से यूज करते हैं। उम्मीद करता हूं कि वो टीम के लिए एक्स फैक्टर बनें।'
आपको बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना ने भी सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा 'सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से पिछले दो सालों में खेल दिखाया है मैं चाहता हूं कि वो उसी इंटेंट के साथ खेलें। वो एक डार्क होर्स की तरह हैं। उनका एंगल और बैट स्विंग काफी जबरदस्त है। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर होंगे लेकिन अर्शदीप सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी मत भूलिए।'