पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा भले ही अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि वो रन बनाएं क्योंकि अगले दो मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं।
रोहित शर्मा भले ही टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक फ्लॉप रहे हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर टीम में उनकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। रोहित शर्मा उस तरह के बल्लेबाज हैं जो अपना दिन होने पर अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। इसलिए सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि नॉकआउट मुकाबलों में आकर रोहित शर्मा बेहतर खेल दिखाएं।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'मैं रोहित शर्मा को काफी बेहतरीन प्लेयर मानता हूं लेकिन अब समय आ गया है क्योंकि अगले दो मैच काफी अहम हैं। एक कप्तान के तौर पर अगला मैच रोहित शर्मा के लिए काफी बड़ा है क्योंकि टी20 के कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। मेरे हिसाब से अपनी कप्तानी से उन्होंने एक प्रभाव छोड़ा है। अपनी कप्तानी से वो जिस तरह की वैल्यू लेकर आए हैं वो काफी शानदार है।'
रोहित शर्मा बड़े मैचों में रन बनाते हैं - मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो बड़े मैच के प्लेयर हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं और अगर सेमीफाइनल मैच में वो बड़ा स्कोर बनाते हैं तो फिर मुझे हैरानी नहीं होगी। उनके पास वो एक्स फैक्टर है, जब भी उनके ऊपर दबाव होता है वो एक मैच विनिंग पारी खेलते हैं।'