महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया का परफॉर्मेंस सेमीफाइनल मुकाबले में वैसा नहीं रहा लेकिन इस हार को स्वीकार करना चाहिए और टीम को सपोर्ट करना चाहिए।
इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और चौके-छक्कों की बरसात हुई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की ये एक बड़ी हार थी। इसके साथ ही टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इस समय टीम को सपोर्ट करना चाहिए।
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा 'मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला काफी निराशाजनक रहा। हमें ये मानना होगा कि हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। एडिलेड में 168 का स्कोर ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं है क्योंकि इस ग्राउंड में साइड बाउंड्री छोटी है। हम विकेट्स भी नहीं निकाल पाए। ये हमारे लिए काफी मुश्किल मैच रहा और काफी खराब और निराश कर देने वाली हार हमें मिली।'
हमें इस वक्त एकजुट रहने की जरूरत है - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा 'उस नंबर वन स्पॉट को हासिल करना, ये काम एक रात में नहीं हो सकता है। टीम को लगातार अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। अपनी टीम को इस परफॉर्मेंस के आधार पर जज मत कीजिए। यहां पर उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। हमें साथ रहना होगा।'