टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसी बीच स्कॉटलैंड के प्रमुख बल्लेबाज कैलम मैकलियोड ने संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि अपने करियर में जितना कुछ भी उन्होंने हासिल किया उससे वो काफी खुश हैं और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वो पांच वर्ल्ड कप स्कॉटलैंड के लिए खेले।
कैलम मैकलियोड की बात करें तो उन्होंने अपना फुल इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में किया था। अपने करियर में उन्होंने कुल 88 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए चार टी20 वर्ल्ड कप और 50 ओवरों का एक वर्ल्ड कप भी खेला। वनडे मैचों में उन्होंने 38.30 की औसत से 3026 रन बनाए और इस दौरान 10 शतक लगाए। वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 23.80 की औसत से 1238 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए वनडे में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं टी20 में स्कॉटलैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 140 रनों की नाबाद पारी उन्होंने खेली थी। इसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में हराया था।
कैलम मैकलियोड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया और पहले राउंड में तीन मैचों में केवल 48 रन ही बना पाए। टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया था लेकिन इसके बाद अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से स्कॉटलैंड सुपर-12 में जगह नहीं बना पाई। उन्हें आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
पांच वर्ल्ड कप खेलना बड़ी उपलब्धि है - कैलम मैकलियोड
मैकलियोड ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। क्रिकेट स्कॉटलैंड द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा,
मैंने अपने रिटायरमेंट के बारे में टीम को कुछ दिनों पहले ही बता दिया था। मैंने 1999 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला देखा था और उससे काफी प्रेरित हुआ था। मुझे याद है वो मैच देखते हुए मैंने फैसला किया था कि मुझे यही करना है और स्कॉटलैंड के लिए खेलना है। मैंने पांच वर्ल्ड कप खेले जो काफी बड़ी उपलब्धि है।