भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो इंडिया किस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगी ?

Nitesh
India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच रविवार को जिम्बाब्वे से खेलेगी। भारत के सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। इस मैच को जीतकर ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में आसानी से जा सकती है। वहीं अगर ये मुकाबला टीम हार गई तो फिर दूसरी टीमों के रिजल्ट पर उन्हें डिपेंड रहना होगा। सबके मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा कि अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया तब टीम की क्या पोजिशन होगी। हम आपको इस आर्टिकल में उसके बारे में बताते हैं।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। मेलबर्न में इस बार बारिश की वजह से कई मुकाबले रद्द हो चुके हैं। ऐसे में इस मैच में भी अगर बारिश आ गई तो फिर मुकाबला खटाई में पड़ सकता है। भारतीय टीम इस वक्त चार मैचों में छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले पायदान पर है। अगर वो मुकाबला जीतते हैं तो फिर आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। मैच हारने पर टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी और दूसरी टीमों के हार-जीत पर उन्हें डिपेंड रहना होगा।

बारिश से मैच रद्द होने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी

वहीं अगर ये मैच बारिश की वजह से धुल गया और कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे और ऐसी परिस्थिति में भारतीय टीम सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसलिए भारत को बस ये मैच हारना नहीं है। वो या तो इस मुकाबले को अपने नाम करें या फिर मैच बारिश की वजह से धुल जाए।

भारत के ग्रुप से साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में जा सकती है। उनका आखिरी मैच नीदरलैंड्स से है और अगर वो उनको हराते हैं तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। हालांकि अगर ये मैच रद्द हुआ या साउथ अफ्रीका हारी तो फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विजेता के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh