पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंची थी और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। शोएब अख्तर के मुताबिक भारत के पास वो गेंदबाजी ही नहीं है जो बड़े टूर्नामेंट्स में उनको जीत दिला सके।
इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और चौके-छक्कों की बरसात हुई।
भारतीय क्रिकेट अपने सबसे निचले स्तर पर है - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक भारतीय टीम के पास ना तो गेंदबाजी अच्छी है और ना ही उनकी कप्तानी अच्छी रही। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
भारत के पास कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है। बेहतरीन स्पिनर्स नहीं हैं। टीम का सेलेक्शन काफी कंफ्यूज करने वाला रहा और इसी वजह से उन्हें मार पड़ी। भारत के पास कंडीशंस वाले बॉलर्स हैं। अगर कंडीशंस अच्छी मिल गई तो खेल लेंगे नहीं तो मार पड़ेगी। भारतीय टीम हमारे खिलाफ फाइनल खेलने की हकदार नहीं थी, क्योंकि उनकी क्रिकेट एक्सपोज हो गई है। सेमीफाइनल तक पहुंचना कौन सी बड़ी बात है ? चार अच्छी टीम हैं टोटल, उनमें से भी नीदरलैंड या जिम्बाब्वे को हराकर पहुंच जाना कोई बड़ी बात नहीं है। भारतीय क्रिकेट इस वक्त अपने सबसे निचले स्तर पर है क्योंकि जब आईसीसी इवेंट्स की बात होती है तो टीम को अपनी कप्तानी देखनी होगी।