आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है। इसमें पब्लिक वोटिंग को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर इसके बारे में खुलासा करते हुए शॉर्ट लिस्ट किये गए नामों को दर्शाया है। फैन्स अपने फेवरेट को वोट कर सकते हैं।
आईसीसी के शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में भारत से दो नाम शामिल हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के नाम हैं। सूर्या ने तीन अर्धशतक जड़े हैं। वहीँ कोहली के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां आई हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी भी इसमें शामिल है।
पाकिस्तान से भी दो खिलाड़ी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। पाक टीम के ऑल राउंडर शादाब खान को शामिल किया गया है। दूसरा नाम शाहीन अफरीदी का है। पाकिस्तान से कोई बल्लेबाज इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीँ इंग्लैंड की टीम से सबसे ज़्यादा तीन खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किये गए हैं। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जगह मिली है। वहीँ सैम करन को शानदार गेंदबाजी के कारण जगह मिली है। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा का नाम भी इस लिस्ट में है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवम्बर को फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को पराजित किया था। वहीँ इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराया था। दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा।
फाइनल मैच के बाद आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा करेगी। इसमें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के बारे में पता चलेगा। फैन्स के लिए आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर वोटिंग ओपन की है। वहां जाकर वोट किया जा सकता है। आईसीसी ने वोटिंग का फॉर्मूला प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए पहले से ही अपनाया हुआ है।