आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो सिकंदर रज़ा रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए धुआंधार 82 रनों की पारी खेली। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अपनी टीम के लक्ष्य को लेकर रज़ा ने कुछ बातों का जिक्र किया।
सिकंदर रज़ा ने कहा कि मैंने सीन विलियम्स से यही कहा कि कोशिश करते हैं और टीम को जहाँ तक लेकर जा सकते हैं, यह करते हैं। मेरे दिमाग में सिर्फ बल्लेबाजी करने का ही विचार था। मैंने भावनाओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। मैंने गेंद को अच्छी तरह से समय पर देखा और वहां से ले गया। विकेट मुश्किल हो गया था और मैं थक गया। मेरी पारी का दूसरा चरण खराब रहा। मैं क्रीज में अपने चारों ओर काम करने की कोशिश कर रहा था ताकि मैं पीछे वाली लेंथ का पता लगा सकूं जिस पर मैं पुल, कट और हुक खेल पाऊं। कोई राज़ नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि सफलता और असफलता की सभी भावनाओं को सही तरीके से चैनल करते हुए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने का प्रयास करेंगे। ताकि हम जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर सकें और अपने झंडे को सर्वश्रेष्ठ के बीच रख सकें। हम यहां सिर्फ इसलिए नहीं आए क्योंकि हम जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करके खुश हैं। लक्ष्य सुपर 12 में जगह बनाना है। यह जीत निश्चित रूप से विनम्र, रोमांचक और खुशी की बात है। एक बार टीम चैट हो जाने के बाद मैं इस जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा। कैरेबियाई (विंडीज) लड़कों के खिलाफ हमारा गेम बहुत कठिन है और मैं उसी का इंतजार कर रहा हूं।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 174 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 143 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। जिम्बाब्वे ने 31 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।