रिकी पोंटिंग की एक वीडियो क्लिप ने जिम्बाब्वे को पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई जीत, सिकंदर रजा ने जताया आभार

Nitesh
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) के दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के एक वीडियो से काफी ज्यादा मोटिवेटेड हुए और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। सिकंदर रजा के मुताबिक पोंटिंग के इस वीडियो से वो काफी प्रेरित हुए।

सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। जिम्बाब्वे की टीम से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 3 विकेट खोने के बाद वापसी करने की तरफ थी। उस समय सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लगातार झटके। इसके बाद उन्होंने सेट बल्लेबाज शान मसूद को भी पवेलियन भेज दिया। उन्होंने कुल मिलाकर 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यहां से पाकिस्तान के लिए मुकाबला लगातार कठिन होता चला गया और अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

रिकी पोंटिंग के वीडियो से मुझे काफी प्रेरणा मिली - सिकंदर रजा

मैच के बाद सिकंदर रजा ने बताया कि पोंटिंग का वीडियो क्लिप देखकर उन्हें काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा 'एक वीडियो क्लिप मुझे सुबह भेजी गई थी जिसमें रिकी पोंटिंग कुछ कह रहे थे। मैं काफी एक्साइटेड और नर्वस था। मैं आज के लिए मैच के लिए काफी रोमांचित था। मोटिवेशन हमेशा मेरे पास था लेकिन उसे थोड़ा और पुश करने के लिए उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया। इसलिए रिकी पोंटिंग का आभार। मेरे कुछ दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने मुझे मैसेज किया और कहा कि उनकी आंखों में आंसू आ गए हैं। मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए थे, क्योंकि ये काफी बड़ी जीत थी। रिकी पोंटिंग के वीडियो क्लिप ने मेरे लिए काफी बेहतरीन काम किया और उससे मुझे काफी ज्यादा मोटिवेशन मिला।'

Quick Links

Edited by Nitesh