बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक जरूरी पहुंचेगी। सौरव गांगुली के मुताबिक उन्हें भरोसा है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले हैं और इस दौरान दो मैच जीते हैं और एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल की थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। उनका अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और इसके बाद जिम्बाब्वे से भी टीम को मुकाबला खेलना है।
भारतीय टीम फाइनल खेलेगी - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम फाइनल खेलेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सालाना मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा,
भारतीय टीम अभी तक केवल एक ही मैच हारी है। हर कोई अच्छा कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम क्वालीफाई करेगी और फाइनल खेलेगी। पहले उन्हें सेमीफाइनल में जाने दीजिए, इसके बाद वो आखिरी दो मैच खेलेंगे। ये किसी का भी गेम हो सकता है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की कई कमजोरियां भी सामने आईं। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो रहा है। केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी अच्छी शुरूआत नहीं दे पा रही है। केएल राहुल तो बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए हैं। अभी तक तीनों ही मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में ही रन बना पाए थे और उसके अलावा वो भी फ्लॉप रहे हैं।