भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान की जोरदार शुरुआत की। बीते रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर अपनी खुशी नहीं संभाल सके थे और कूदने लगे थे। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हुआ था।
अब गावस्कर ने अपने इस जश्न के बारे में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "जब भी भारत कोई गेम जीतता है तो खुशी हमेशा होती है, लेकिन खुशी तब और भी ज्यादा होती है जब वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतते हैं। पिछले साल हमें पाकिस्तान से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था।"
गौरतलब हो कि भारत को यूएई में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत ने उस हार का बदला ले लिया है।
इसके अलावा गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हारिस रऊफ के 19वें ओवर को मुकाबले के लिहाज से निर्णायक बताया, जिसकी आखिरी दो गेंदों पर विराट कोहली ने लगातार दो छक्के लगाए थे। गावस्कर ने आगे कहा, "अगर 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में 12 रन नहीं बने होते तो भारत के लिए आखिरी ओवर में 20-25 रन बनाना मुश्किल होता। उन 12 रन से फर्क पड़ा।"
वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद (51) और शान मसूद (52*) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल किया था। भारत से विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली थी। अब भारतीय टीम 27 अक्टूबर को अपने अगले मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी।