टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) ने अब तक खेले अपने दो मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को तीन मुकाबले और खेलने हैं। इनमें जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक मैच होना है। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को इस मैच के लिए अहम सलाह देते हुए कहा कि आपको सावधान रहना होगा।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि अब जिम्बाब्वे द्वारा पाकिस्तान को हराने के साथ भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बहुत सावधान रहना होगा। जिम्बाब्वे पाकिस्तान पर अपनी जीत से उत्साहित होगा।
पाकिस्तानी टीम को लेकर गावस्कर ने कहा कि उन्हें अपने बाकी के तीन मैच भी बड़े अंतर से जीतने हैं और यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका से खेल रहे हैं, वह भी एक शीर्ष टीम है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी काफी सावधान रहना होगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए करीबी मैच में अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने आसान जीत हासिल की थी। टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इनमें से दो मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह हासिल कर लेगी।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम भी बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन उसके दो मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल गया था। पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह सबसे मुश्किल हो गई है।