अगर भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतता है तो...पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

India v Afghanistan - DP World Asia Cup
India v Afghanistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस बार भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाती है तो फिर इसमें तैयारियों का कोई दोष नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया तीन हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी थी। गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम की तैयारी अच्छी है और अगर इसके बावजूद भी वो हार जाएं तो ये काफी हैरानी वाली बात होगी।

भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वहां पर उनका कैंप लगा था। टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मुकाबले खेले। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक वॉर्म-अप मुकाबला खेला। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रैक्टिस मैच था लेकिन बारिश की वजह से वो रद्द हो गया।

भारतीय टीम की तैयारियों में कोई कमी नहीं है - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम की तैयारी तो काफी अच्छी है और वो ये नहीं कह सकते हैं कि उन्हें इसका मौका ही नहीं मिला था। मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा,

एक बात तो तय है कि अगर भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं करती है तो फिर ये तैयारियों की कमी की वजह से नहीं होगा। टीम इंडिया ना केवल अपने पहले मैच से तीन हफ्ते पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची बल्कि उन्होंने अच्छी टीमों के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले भी खेले। इसलिए उन्हें टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए। एक पुरानी कहावत है कि अगर आप तैयारी करने में असफल हो जाते हैं तो फिर असफल होने के लिए तैयार रहिए। हालांकि इस इंडियन टीम के साथ ये चीज लागू नहीं होती है। ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेलने के अलावा भारत ने अपने घर में छह टी20 मुकाबले भी खेले थे और उसमें से चार मैच जीते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment