T20 World Cup 2022 में सुपर 12 का पूरा कार्यक्रम

ICC T20 Men
ICC T20 Men's Cricket World Cup Trophy

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में क्वालीफायर मुकाबले समाप्त होने के बाद मुख्य इवेंट के मुकाबलों का कार्यक्रम सामने आ गया। सुपर 12 में चार टीमें क्वालीफायर राउंड से आई हैं। भारतीय टीम (Indian Team) को ग्रुप 2 में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमें शामिल हैं।

ग्रुप 1 में नीदरलैंड्स और श्रीलंका जैसी टीमों ने क्वालीफायर के बाद जगह हासिल की है। इस बार वेस्टइंडीज का पहले ही बाहर हो जाना हैरान करने वाली बात रही। मुख्य इवेंट में पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही सुपर 12 का आगाज़ हो जाएगा, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है।

ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों को रखा गया है। इस ग्रुप में नीदरलैंड्स और श्रीलंका की टीमों ने क्वालीफायर राउंड खेला था। बाकी अन्य टीमों को पहले प्रवेश मिल गया था। ग्रुप एक और ग्रुप दो की टीमें अपने-अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ ही खेलेगी। दोनों ही ग्रुप से दो-दो टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा। इसके बाद 13 नवम्बर को फाइनल मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण का अंत हो जाएगा।

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए ख़िताब अपने नाम किया था। इस बार कई टीमें दावेदार हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कहा जा सकता है क्योंकि मेजबान टीम घरेलू मैदानों पर खेलेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment