भारत की T20 World Cup में नीदरलैंड्स के खिलाफ एकतरफा जीत, नेट रन रेट में हुआ जबरदस्त फायदा

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के 23वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 179/2 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स टीम पूरे ओवर खेलते हुए 123/9 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आये केएल राहुल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पॉल वैन मीकरन ने चलता किया। यहाँ से रोहित और विराट कोहली ने एक अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने शुरू में समय लिया लेकिन फिर ताबड़तोड़ शॉट खेले और अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित का विकेट 12वें ओवर में 84 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 53 रन बनाये। इसके बाद कोहली को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे। इस दौरान सूर्यकुमार ज्यादा आक्रामक नजर आये और उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 62 रन बनाये। वहीं सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल था। नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकरन और फ्रेड क्लासेन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनिंग बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 9 गेंदों में 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। दूसरे ओपनर मैक्स ओ'डॉड भी 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बास डी लीड ने 23 गेंदों में 16 रन की धीमी पारी खेली। कॉलिन एकरमैन ने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 17 रनों की पारी खेली। 13वें ओवर में ही अश्विन ने टॉम कूपर को भी चलता किया और वह 9 रन बनाकर आउट हुए। टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। निचले क्रम में शारिज अहमद ने भी नाबाद 16 रन बनाये। टीम ने पूरे ओवर खेले लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

आपको बता दें कि इस जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में चार अंकों के साथ टॉप पर है और उसका रन रेट रेट +1.425 का हो गया है। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।

Quick Links