T20 World Cup के 42वें मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे। पहले बल्लेबाजी करना टीम की प्राथमिकता है, पिच से कोई लेना-देना नहीं है। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं और अपने गेंदबाजों को बचाव का मौका देना चाहते हैं। टीम में एक बदलाव है और दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत आये हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला। हम उसे एक गेम देना चाहते थे। हमें एक टीम के रूप में अच्छा करने की जरूरत है।
वहीं ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। शाम को दूधिया रोशनी में गेंद स्किड हो सकती है। कुछ बदलाव, वेलिंगटन और मुनयोंगा टीम में हैं, मिल्टन ने थोड़ा संघर्ष किया है और हम टोनी को मौका देना चाहते थे। ल्यूक जोंगवे चोटिल हैं और हम वेलिंगटन मसाकाद्जा की स्पिन चाहते थे।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
ज़िम्बाब्वे : क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मैधेवेरे, रेगिस चकाब्वा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, टेंडाई चतारा, रिचर्ड एनगार्वा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुज़राबानी।