T20 World Cup के 34वें मैच में नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में नीदरलैंड्स ने दो ओवर शेष रहते 120/5 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों ओपनर सस्ते में लौट गए। वेस्ली मैधेवेरे 1 और क्रेग एर्विन 3 रन बनाकर आउट हुए। 20 के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा और रेगिस चकाब्वा 5 रन बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर का शिकार बने। यहां से शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 68 तक पहुँचाया। विलियम्स ने 28 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। अपनी पारी में उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के लगाए। नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकरन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के ओपनर स्टीफन माईबर्ग महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने टॉम कूपर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 90 तक पहुँचाया। कूपर 29 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। कॉलिन एकरमैन 1 रन बनाकर आउट हुए। मैक्स ओ'डॉड ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स मैच फिनिश नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बास डी लीड ने चौका लगाते हुए मैच फिनिश किया और सुपर 12 में अपनी टीम को पहली जीत दिलाई।