भारत (India Cricket team) के मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) के खिलाफ तूफानी पारी खेली। सूर्या ने केवल 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए।
32 साल के सूर्यकुमार ने जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इतिहास रचा। वह एक कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वो साल 2022 में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में दूसरे खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक साल में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे। वो एक साल में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
सूर्या के इस साल अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44.60 की औसत और 186.54 के स्ट्राइक रेट से 1026 रन हैं। इस दौरान सूर्या ने 59 छक्के और 93 चौके जमाए। मुंबई के बल्लेबाज ने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर रखा है। उन्होंने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया।
सूर्यकुमार यादव हाल ही में नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को इस रेस में पीछे छोड़ा। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। उन्होंने तभी से शानदार प्रदर्शन किया और टीम में अपनी जगह स्थापित की। सूर्या ने कुल 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 1270 रन बनाए।