Video : 'मारने का मूड नहीं' कहते दिखे सूर्यकुमार यादव, अगली ही गेंद पर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव

क्रिकेट के खेल में स्टंप माइक में अकसर बल्लेबाज और विकेटकीपर की आवाजें रिकॉर्ड हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच में देखने को मिला। भारतीय बल्लेलबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कुछ ऐसा कहते हुए सुना गया जिससे फैंस हैरान रह गए। इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को देखकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं।

दरअसल, आदित्य नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि मारने का मूड नहीं हो रहा यार। यूजर का दावा है कि यह आवाज सूर्यकुमार यादव की ही है। यह क्लिप तब की है जब सूर्यकुमार 50 रन बना चुके थे। भारत की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद के बाद उन्हें ऐसा कहते हुए सुना गया। वहीं, हैरानी की बात यह रही कि इसकी अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए।

वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,

सूर्यकुमार - मारने का मूड नहीं हो रहा यार। अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
@surya_14kumar - Maarne ka mood hi nahi ho raha yaarGot out very next ball #AUSvIND #T20WorldCup #T20WorldCup2022 https://t.co/TWBM2zSAtA

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अभ्याम मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। इस मैच में भारत ने 6 रनों से जीत हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली और 33 गेंदों में 57 रन बनाए वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 33 गेंदों पर 50 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर आरोन फिंच ने 54 गेंदो पर 76 रन बनाए। मिचेल मार्श ने भी 18 गेंदो में 35 रन बनाए। लेकिन उनके बाद कोई ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 180 के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान मोहम्मद शमी ने अपने एकमात्र ओवर में ही तीन विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। चहल, अर्शदीप और हर्षल पटेल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment