रविवार को भारत बनाम जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच हुए मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की बल्लेबाजी की। मैच के बाद उनका एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो टिपिकल मुंबई के क्रिकेट से जुड़े शब्दों को समझाते नजर आ रहे हैं।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने ग्रुप तालिका में टॉप पर पहुंचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से केवल 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और अपनी तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद उनका एक वीडियो भी आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो उनकी बल्लेबाजी का नहीं बल्कि उनके मुंबईया भाषा के शब्दों को हिंदी में समझाने का है। इस मजेदार वीडियो में उन्हें कई ऐसी चीजों का मतलब बताते हुए देखा जा सकता है जिन्हें आमतौर पर लोग नहीं जानते।
सबसे पहले सूर्यकुमार से पूछा गया कि काकड़ी शॉट क्या होता है जिसपर उन्होंने बताया कि जो अच्छा शॉट होता है। जब गेंद और बल्ले का संपर्क होता है और अच्छी आवाज आती है उसे काकड़ी शॉट कहते हैं। वहीं उन्होंने बल्ब निकलना का मतलब बहुत अच्छा कैच लेना बताया।
इसके बाद उनसे भिंगरी का मतलब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टर्निंग ट्रैक को भिंगरी बोला जाता है। साथ ही कावला उदावाल का मतलब बताया कि जब आप छह मारने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद सीधा ऊपर चली जाती है और आप कैच आउट हो जाते हैं।
सूर्यकुमार से आखिरी सवाल ताड़ी दिली की मतलब पूछा गया जिसमें उन्होंने बताया कि इसका मतलब बहुत अच्छी बल्लेबाजी। आईसीसी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,
सूर्यकुमार यादव मुंबई के टिपिकल क्रिकेट के शब्दों की व्याख्या कर रहे हैं।