ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनकी जमकर तारीफ भी की है। यादव को लेकर वॉटसन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज उस स्तर तक पहुँच गए हैं जहाँ पहले काफी कम लोग ही पहुँच पाए हैं।
वॉटसन ने कहा कि पिछले दो सालों में सूर्यकुमार को आईपीएल में खेलते और प्रदर्शन करते हुए देखना एक ट्रीट है। इसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी रखने में सक्षम होना देखने वाली बात है। वह अकेले ऑस्ट्रेलिया में इन परिस्थितियों में जो करने में सक्षम है वह कुछ ऐसा है, जो बहुत से लोग कभी टी 20 क्रिकेट में नहीं कर पाए हैं।
वॉटसन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री खेलते हैं और ऐसा टैलेंट कम ही देखने को मिलता है। वॉटसन ने कहा कि वह वास्तव में एक दुर्लभ प्रतिभा है जहां एक गेंदबाज को वास्तव में पढ़ने की क्षमता, वह कहां गेंदबाजी करने जा रहा है और क्षेत्ररक्षक कहां हैं और जहां गेंद जाती है उस पर नियंत्रण आदि चीजें दुर्लभ प्रतिभा को दिखाती है। हमने वास्तव में इस तरह पहले नहीं देखा है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने कहा कि एक या दो मैचों में रन बनाना हो सकता है लेकिन निरंतरता के साथ ऐसा करना और बड़े मैचों में करना यह बताता है कि वह एक खास टैलेंट वाले खिलाड़ी हैं। ऐसा लग रहा है कि वह लम्बे समय तक मैदान पर यह करने वाले हैं।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के दबाव में आने के बजाय उनके ऊपर दबाव बनाना पसंद करते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वह तेजी से खेलते हुए रन बनाना ही अपना सबसे बड़ा लक्ष्य मानते हैं और चारों तरफ धाकड़ शॉट जड़ते हैं। टूर्नामेंट में वह 3 फिफ्टी जमा चुके हैं।