सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय टीम (Indian Team) के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने डेब्यू के बाद से लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित किया है।
इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिज़वान के नाम सबसे ज़्यादा रन थे लेकिन अब सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में शामिल हैं। इस साल वह 25 टी20 मुकाबले खेलकर 867 रन बनाने में सफल रहे हैं। वहीँ रिज़वान ने 20 मैचों में 839 रन बनाए हैं। रिज़वान टी20 कप के दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन यादव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक फिफ्टी जड़ी है।
उनके प्रदर्शन को देखते हुए रवि शास्त्री ने टेस्ट टीम में लाने की मांग कर दी। स्टार स्पोर्ट्स पर शास्त्री ने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूप के खिलाड़ी हैं। मैं जानता हूं कि वे टेस्ट क्रिकेट में उसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन वह तीन प्रारूप के खिलाड़ी हैं। यह आदमी टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है और मैं आपको बताऊंगा कि वह कुछ लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। नम्बर पांच पर खेलने के लिए सूर्यकुमार को भेजो और खेलने दो।
गौरतलब है कि यादव ने गति और स्पिन दोनों के खिलाफ अपने धाकड़ खेल के कारण शीर्ष क्रम की विफलता के बाद कई मौकों पर भारत को बचाया है। यादव इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय से अपनी साख साबित कर रहे हैं और आखिरकार उन्हें 2021 में मौका मिला। इस बल्लेबाज ने तब से मध्य क्रम की स्थिति को अपना बना लिया है और टी20 विश्व कप 2022 में अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाकड़ फॉर्म के कारण रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह दूसरे नम्बर पर भी थे। टीम इंडिया में नम्बर चार पर खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी देखने लायक रहती है। वह लगातार तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं और सफल भी रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराया है। अभी भारतीय टीम के तीन मुकाबले और बाकी हैं।