टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और शनिवार को पर्थ में टीम ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस प्रैक्टिस सेशन को लेकर वो काफी उत्साहित थे, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया की पिचों का जायजा लेना चाहते थे।
भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्टूबर को पर्थ में पहला वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें खिलाड़ी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था -सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर प्रैक्टिस किया और इसके बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
मैं यहां पर पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित था। मैं देखना चाहता था कि यहां पर खेलते हुए कैसा लगता है। पहला नेट सेशन काफी शानदार रहा। मैं जानने की कोशिश कर रहा था कि विकेट का पेस कैसा है और बाउंस किस तरह का है। निश्चित तौर पर मैंने थोड़ा धीमा स्टार्ट लिया। इसकी वजह ये है कि मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित था। हालांकि इसके साथ ही आपको अपना रुटीन भी फॉलो करना काफी जरूरी होता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दो सीरीज खेली और दोनों में ही विजयी रहे। हालांकि टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की भरपाई करना आसान नहीं रहेगा। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, ऐसे में उन खिलाड़ियों को जल्द ही तालमेल बिठाना होगा।