टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को पराजित करते हुए अपनी दूसरी विजय प्राप्त की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तालिका में भी पहले स्थान पर आ गई है। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अपनी पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने अहम खुलासा किया।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं बस खुद को एक्सप्रेस करने की कोशिश कर रहा था। स्थिति बहुत सरल थी, मुझे बस उस समय गति बढ़ानी थी। मैंने आज मैदान पर जाकर सिर्फ एक गेंद ली लेकिन संदेश जोर से और स्पष्ट था। हमें लगभग 8-10 रन प्रति ओवर करने थे और ऐसा स्कोर प्राप्त करना था जिसे हमारे गेंदबाज आसानी से डिफेंड कर सकते थे।
आगे सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जिस तरह से चीजें चलीं उससे बहुत खुश हैं। वास्तव में उनके (कोहली) साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूँ, जब हम दोनों बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो विचार बहुत स्पष्ट होते हैं। अगर मुझे पहले कुछ बाउंड्री मिल जाती है तो हमारी साझेदारी को आगे लेकर जाने की जरूरत होती है और हमने यही किया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 9 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। विराट और सूर्या ने तेजी से बैटिंग की और टीम को 2 विकेट पर 179 तक पहुंचा दिया। कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की बैटिंग पूरी तरह से बिखर गई। टीम 9 विकेट पर 123 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। भारत के लिए अश्विन, अक्षर पटेल, भुवी और अर्शदीप को 2-2 विकेट मिले।