भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है। वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने जिस तरह के शॉट्स लगाए उससे हर कोई हैरान रह गया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 डिग्री शॉट्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ये कला उन्होंने कहां से सीखी।
सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। सूर्या जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 87/2 था। भारत ने 14 रन के भीतर दो और विकेट गंवा दिए थे। तब उन्होंने हार्दिक पांड्या (18) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने तेज-तर्रार पारी खेलते हुए केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट खेले जिससे हर कोई हैरान रह गया।
रबर गेंद से खेलकर मैंने ये कला सीखी - सूर्यकुमार यादव
वहीं सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने ये स्किल कैसे सीखी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैं अपने स्कूल के दिनो में काफी सारा रबर बॉल क्रिकेट खेलता था। हम हार्ड सीमेंट ट्रैक पर खेलते थे। प्लेयर आकर जितना तेज हो सके गेंद को चक करते थे। एक तरफ बाउंड्री 75-80 मीटर थी और दूसरी तरफ बल्लेबाज के पीछे 70 मीटर की थी। जब आप हार्ड सीमेंट पर रबर बॉल से खेलते हैं तो फिर स्कूप करना आसान हो जाता है। आप अपर कट और प्वॉइंट के ऊपर से स्लाइस भी कर सकते हैं। आप इस वक्त जितने भी शॉट्स मेरे विकेटों के पीछे देख रहे हैं ये सब वहीं से आए हैं। मैंने कभी नेट्स में इसकी प्रैक्टिस नहीं की और ना ही किसी गेंदबाज या बॉलिंग मशीन के खिलाफ अभ्यास किया। ये रबर गेंद से खेलकर मैंने सीखा।