लाओ भैया दो...सूर्यकुमार यादव ने मजेदार अंदाज में लिया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

Nitesh
India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मैच जिताने में अपना अहम योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते समय सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कहा कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे। जरूरत के समय वो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने काफी अच्छी साझेदारी की।

सूर्यकुमार यादव ने मैन ऑफ द मैच लेते वक्त दिया मजेदार रिएक्शन

सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और जब वो अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने लगे तो उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा 'लाओ भैया दो।' सूर्यकुमार यादव का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो।

Laao Bhaiya Dedo 😂 https://t.co/cywlsu8Xp2

बता दें कि T20 World Cup 2022 के 23वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 179/2 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स टीम पूरे ओवर खेलते हुए 123/9 का ही स्कोर बना पाई। भारत के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो सफलताएं हासिल की। इस जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में चार अंकों के साथ टॉप पर है और उनका रन रेट रेट +1.425 का हो गया है। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment