सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (SMAT 2022) में आज कुल 3 प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इनमें बड़े नाम फ्लॉप रहे। संजू सैमसन की धाकड़ पारी के बावजूद टीम हार गई। उमेश यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे। इन मैचों के बाद अब चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले 1 नवम्बर को होने हैं।
पंजाब vs हरियाणा, प्री क्वार्टर फाइनल 1
इस मुकाबले में पंजाब की टीम को 49 रनों से जीत हासिल करने का मौका मिला। पहले खेलते हुए पंजाब ने 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 4 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 55* रनों की पारी खेली। उनके अलावा प्रभसिमरन ने 64 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए हरियाणा ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए। निशांत सिंधू ने 42 रनों की पारी खेली।
छत्तीसगढ़ vs विदर्भ, प्री क्वार्टर फाइनल 2
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 111 रनों का स्कोर हासिल किया। विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में खेलते हुए विदर्भ की टीम ने 5 विकेट पर 112 रनों का स्कोर हासिल किया। संजय रघुनाथ ने 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।
सौराष्ट्र vs केरल, प्री क्वार्टर फाइनल 3
इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने केरल को 9 रनों के करीबी अंतर से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। पुजारा फ्लॉप हो गए और 11 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। शेल्डन जैक्सन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया और 64 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए केरल ने 4 विकेट पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 59 रन बनाए। सचिन बेबी 47 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।