जिम्बाब्वे के सुपर 12 में जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अगले चरण में जगह बनाई
जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अगले चरण में जगह बनाई

जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को पराजित कर दिया। जिम्बाब्वे ने मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सुपर 12 चरण में जगह बना ली। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे को 133 रनों का लक्ष्य मिला था।

ग्रुप बी में जिम्बाब्वे की टीम ने 3 मुकाबले खेलकर 2 में जीत दर्ज की और 4 अंकों के साथ तालिका में पहला स्थान हासिल करते हुए सुपर 12 में जगह हासिल कर ली। जिम्बाब्वे के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ दी।

How many upsets Zimbabwe, Netherlands and Ireland will do in this world Cup in Super 12@mufaddal_vohra @CricCrazyJohns #T20worldcup22

(जिम्बाब्वे, आयरलैंड और नीदरलैंड्स इस वर्ल्ड कप में कितने उलटफेर करेंगे)

Exicted to see Zimbabwe vs Pakistan in super 12's #SCOvZWE

(सुपर 12 में जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साहित हूँ)

Is it too early to open a beer now, to celebrate the Zimbabwe win? Asking for a friend 😁
It's so amazing to see Zimbabwe playing their top cricket. They were banned by the ICC 3 years ago due to board issues, There have been financial issues, but they didn't give up. A much deserved super 12s entry..❤️@ZimCricketv #T20worldcup22 https://t.co/Bd5LTjxPXz

(जिम्बाब्वे को टॉप क्रिकेट खेलते देखना अच्छा है, बोर्ड के मामले की वजह से तीन साल आईसीसी ने उनको बैन किया, उनके पास वित्तीय समस्या थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी)

The Man Behind Zimbabwe qualification for world cup he did commendable job in every match legend of Zimbabwe Cricket Sikandar Raza♥️ #SikandarRaza #WorldCup https://t.co/JJBlGkkt47

(विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे के क्वालिफिकेशन के पीछे का आदमी उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के हर मैच में सराहनीय काम किया)

I want this atmosphere 😍 look at the vibes , songs and people. Zimbabwe you are amazing #T20WorldCup twitter.com/ZimCricketv/st…

(मुझे यह माहौल चाहिए.. वाइब्स, गानों और लोगों को देखें। जिम्बाब्वे आप अद्भुत हैं)

@GongRight Even Zimbabwe, Netherlands looks difficult for Pakistan 😂

(जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स भी पाकिस्तान के लिए मुश्किल दिख रहे हैं)

Zimbabwe won and through to super 12, Great to see them there. 👏Well done @ZimCricketv #T20worldcup

(जिम्बाब्वे ने जीत के साथ सुपर 12 में जगह बनाई, उनको वहां देखना अच्छा है)

Craig Irvine scored the winning runs for Zimbabwe against Scotland in the T20😄😄😄👍
Celebration of Zimbabwe fans, they truly deserve this.This is return of Zimbabwe cricket.#T20WorldCup #SCOvZIM https://t.co/bcHwaKXDul

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment