सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के हर एक मुकाबले में बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो उनका बल्ला हर मैच में बोला है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उन्होंने छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी की चर्चा पाकिस्तान में भी काफी हो रही है। पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 16 गेंदों पर वो सिर्फ 30 रन ही बना पाए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। हालांकि जब तक वो क्रीज पर थे रनों की गति को रुकने नहीं दिया और लगातार शॉट्स खेलते रहे।
सूर्यकुमार यादव कभी मोमेंटम नहीं टूटने देते हैं - मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने उनकी काफी तारीफ की। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मिस्बाह उल हक ने कहा,
सूर्यकुमार यादव अब टी20 के नंबर एक बल्लेबाज भी बन गए हैं और वो इसके हकदार भी हैं। वो कभी भी मोमेंटम को टूटने नहीं देते हैं। बल्कि जो मोमेंटम आ रहा होता है उसे और भी ज्यादा लिफ्ट कर देते हैं। दूसरे छोर पर विराट कोहली जैसा दुनिया का टॉप क्लास बल्लेबाज खेल रहा है लेकिन सूर्यकुमार यादव उनको भी पीछे कर देते हैं। उनकी सबसे खास बात ये है कि वो ऐसे एरिया में शॉट्स लगाते हैं जहां पर आमतौर पर फील्डर होता ही नहीं है।
वहीं शोएब मलिक ने भी सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की। उन्होंने युवा क्रिकेटर्स को सूर्यकुमार यादव से सीख लेने की सलाह दी। मलिक ने कहा,
युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से काफी कुछ सीख सकते हैं। वो अपने दिमाग में पहले से कोई शॉट सोचकर नहीं रखते हैं। जिस हिसाब से बॉल आता है वो उसी तरह खेलने की कोशिश करते हैं।