आईसीसी (ICC) ने टी20 विश्व कप 2022 के दो सेमीफाइनल मैचों के लिए सोमवार को अंपायरों की घोषणा की। रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में खड़े थे, इस बार वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर हैं।
मैरैस इरास्मस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए दूसरे ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। इस बड़े गेम के तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलब्रो होंगे, जबकि माइकल गॉफ को चौथा अंपायर बनाया गया है। क्रिस ब्रॉड इस मैच के लिए मैच रेफरी के तौर पर काम करेंगे।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच इस गुरुवार को एडिलेड ओवल में होगा। कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल इस मैच के मैदानी अंपायर होंगे। क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर के रूप में काम करेंगे, जबकि रॉड टकर चौथे अंपायर होंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए मैच रेफरी हैं। इस तरह इन दोनों बड़े मुकाबलों के लिए अंपायरों और रेफरी की जानकारी सामने आ गई।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए अंपायरों की घोषणा होना अभी बाकी है। ICC की एक विज्ञप्ति के अनुसार सेमीफाइनल राउंड के समापन के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल मैच के लिए अधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
देखा जाए तो इस वर्ल्ड कप में अब तक अंपायरिंग को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। कई फैसलों पर असंतोष जताया गया है। इसमें भारतीय टीम के मुकाबले भी शामिल हैं। टीमें उम्मीद करेंगी कि नॉक आउट जैसे अहम मैचों में अंपायरिंग उच्च स्तर की हो।
ग्रुप एक से सेमीफाइनल में सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह हासिल की। इसी तरह ग्रुप 2 में भारतीय टीम टॉप पर रही। टीम इंडिया ने 8 अंक अर्जित किये। वहीँ पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर थी।